Friday, December 30, 2011

I believe true happiness is hidden in bringing a smile on the faces of others especilally those who really need it.
I have got to know that the meaning of celebration differs for all.
I have understood that not all are worthy of your anger.
I have realised that dreams can only be shared with a very few people.
I have learnt that not all can be trusted and being trusted by someone is one of the most respectable thing.
I have heard that being in love is the most beautiful and the dangerous thing that can happen to you.
I have experienced that isolation lets you  know someone better and that someone is 'YOU'.
I have seen that sometimes BEING STRONG is the only option you have.

And i feel ...............................................................................





Friends

People come and go away
but true friends do stay forever
Every dream they share
for every tear they care
They can hear your silence
and can read your eyes
They know all your lies
and the biggest mistakes of your life
Every desire has a meaning for them
and every problem has a solution with them
Their worries are a tension for you
and smile means happiness to you
Your biggest support
and the most meaningful critics
The simplest answer
to the most complex question

They give the reason to smile
and their absence makes you the loneliest of all.



Thursday, December 29, 2011

"For all those days prepare
and meet them ever alike
when you are the anvil bear
when you are the hammer strike"

Tuesday, December 27, 2011

किसी अपने की आज बड़ी कमी सी है
इन आँखों में थोड़ी नमी भी है

अब निगाहों में बस वो पल है
जिनमे कुछ दोस्त है और हम है

कोई इंतज़ार इतना लम्बा भी होगा
ये  कभी सोचा तो नहीं  था

किसी लम्हे में सिर्फ हम और तन्हाई हो
ये भी  कभी होता तो नहीं  था

दिल का कोई अरमान
कभी अधूरा रहता तो नहीं था


किसी पे ये विश्वास
ऐसा डगमताता तो नहीं था

वापस अपनी ज़िन्दगी में
जाने की बस एक तमन्ना सी है

फिर से कुछ पालो को
जीने की ख्वाइश सी है








Monday, December 26, 2011

इस सही और गलत के  भवर के  पार
चाहे और अनचाहे सवालो से दूर 
इस सोच के समंदर के उस तरफ 
एक ज़िन्दगी का उगता हुआ सूरज है 
कुछ उमंगो के खिलते हुए फूल है 
एक सपनो की बगिया है 
आशाओ की ऊँची सी उड़ान है 
एक नई सी सुबह है 
एक ताजगी की महक है 


Saturday, December 24, 2011

किसी को पसंद है उजाले
तो किसी को ख्वाइश है अंधेरो की |

किसी को छूना है असमान को
तो किसी  की चाहतो में बस  ज़मीन है |

किसी को चमकाना है सितारे की  तरह
और किसी को खो जाना है गुमनामी में कही  |

किसी को रौशनी की उम्मीद है
और किसी को चमक से ही चुभन है |

किसी को सपनो की तलाश है
और किसी की सपनो की उड़ान है |










ज़िन्दगी खुद से ही जुदा हो रही कुछ ऐसे
चांदनी चाँद से खफा हो रही हो जैसे |
जो ख्वाबो में ही खुद से जुड़ा करती थी कभी
वो क्यूँ खुली आँखों से खोने लगी है अभी |

जिन जवाबो को तयार खड़े रखा था
सवाल उनके ही अब धूद्लाने लगे |
इस अकेले रस्ते पर चलते हुए
कुछ लोग  अब रास आने लगे |


पलकों की इस मुंडेर से
सपनो की चिडिया क्यूँ  उड़ाने लगे |
किसी बहाने से
इन आंसुओं को क्यूँ  छुपाने लगे |

नखरो की इस भाषा में
प्यार को क्यूँ  खोने लगे |
सिसकियो को नहीं समझे क्यूँ
और उन मुस्कुराहटो में बहने लगे |

तमन्नाओ के इस भवर में
अपेक्षाओ को क्यूँ  भूलने लगे |
अशाओ के इस समंदर में
निराशाओ को क्यूँ  खोजने लगे |